सुलह में मतगणना के 11 और पालमपुर में 10 राउंड होंगे, डिग्री कॉलेज पालमपुर में निकलेगा रिजल्ट

Tuesday, Dec 06, 2022 - 01:31 PM (IST)

पालमपुर, (पांजला) :  पालमपुर और सुलाह निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की दूसरी मंजिल पर होगी। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। महाविद्यालय की पहली मंजिल पर कॉन्फ्रेंस हॉल को सुलह तथा पालमपुर का मीडिया सेंटर बनाया गया है। वहीं,  8 दिसंबर को पालमपुर और सुलाह निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के लिए सभी पर तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। निर्वाचन अधिकारी पालमपुर डॉक्टर अमित गुलेरिया ने बताया कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 8  को प्रातः 8 बजे से आरंभ होगी। पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 9 टेबल लगाए गए हैं और मतगणना के 10 राउंड होंगे। उन्होंने बताया कि 4 टेबल पोस्टल बैलट की मतगणना के लिए लगाए गए हैं जबकि वीवीपैट की पर्चियों की स्कैनिंग के लिए भी टेबल लगाया गया है। वहीं, निर्वाचन अधिकारी सुलाह डॉक्टर आशीष शर्मा ने  बताया कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना  भी शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से आरंभ होगी। सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के लिये 12 टेबल लगाए गए हैं और मतगणना के 11 राउंड होंगे। उन्होंने बताया कि 4 टेबल पोस्टल बैलट की मतगणना के लिए लगाए गए हैं जबकि वीवीपैट की पर्चियों की स्कैनिंग के लिए भी टेबल लगाया गया है।
 

Content Writer

Kuldeep