गोविंद सागर झील में डूबी बोट और चालक को ढूंढने में नहीं मिली सफलता

Saturday, Jul 03, 2021 - 06:32 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : गत शाम तेज तूफान से भाखड़ा डैम के समीप  गोविंद सागर झील में लापता बोट और बोट चालक की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। अब आखिरकार प्रशासन को एनडीआरएफ की टीम बुलानी पड़ी है शीघ्र एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। आज सुबह बीबीएमबी की टीम ने और होमगाड्र्स की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी ना तो वोट का पता चला और ना ही वोट चालक का, क्योंकि उस स्थान गहराई बहुत ज्यादा है। जिससे बीबीएमबी की रेस्क्यू टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन होमगार्ड की टीम ने अभी भी प्रयास जारी रखें। होमगार्ड की टीम में कम्पनी कमांडेड गुरुदेव, बलजीत, मेहर सिंह लखबीर, ऋषि कुमार, उमेश चंद्र, नरेश कुमार, प्रीतम मौके पर ऑपरेशन में जुटे हैं, लेकिन लोगों का और परिजनों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि लापता चालक और बोट को ढूंढा जा सके। 

गत शाम जिला बिलासपुर के युवा प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश राम गांव खुलमी उम्र लगभग 28 साल की बोट भाखड़ा के नजदीक गलूआ बस्ती के पास डूब गई थी। आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के लिए नायब तहसीलदार जगदीश शर्मा मौके पर पहुंचे और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। जबकि स्वारघाट उपमंडल के एसडीएम सुभाष गौतम भी मौके का पल-पल की खबर लेते रहे। एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि जहां पर यह बोट डूबी है वहां पर पानी की गहराई ज्यादा है, जिस कारण रेस्क्यू टीम को रेस्क्यू करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी के जो गोताखोर है 80 -90 फुट की गहराई तक ही जा सकते हैं लेकिन इनकी जान को भी जोखिम में नहीं डाला जा सकता। उन्होंने कहा कि उनकी होमगार्ड की टीम पूरी तरह से मौके पर डटी है और बोट को ढूंढने के प्रयास जारी है, लेकिन उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया है जो कि जल्द मौके पर पहुंचकर इस रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। 
 

Content Writer

prashant sharma