अप्रैल माह से फीस वसूली का होने लगा विरोध, नागरिक सभा बोली फीस लेना उचित नही

Monday, Nov 02, 2020 - 01:45 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : कोरोना काल के बीच सरकार ने अप्रैल महीने से निजी स्कूलों में पूरी फीस वसूलने के आदेश जारी किए है जिसका प्रदेश में विरोध किया जा रहा है। नागरिक सभा ने मांग की है कि सरकार अपने इस फैसले को तुरंत वापस ले। आम लोगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर नाहन में नागरिक सभा की बैठक आयोजित हुई। सभा का कहना है कि निजी स्कूलों में अप्रैल महीने से पूरी फीस वसूलने के जो फरमाहन सरकार ने जारी की है वो बिल्कुल भी सही नहीं है। नागरिक सभा के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता ने बताया कि सरकार ने यह आदेश जारी कर छात्रों व अभिभावकों पर सीधी मार की है और जब स्कूलों से किसी तरह की सेवाएं नहीं दी गई है तो उनको फीस देना भी उचित नहीं है। सभा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार अपने इस फैसले को तुरंत वापस ले और अभिभावकों को राहत दे। 

सभा ने सरकारी डिपो में बढ़ते राशन की कीमतों पर भी चिंता जताई है। सभा का कहना है कि राशन की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों पर लगातार महंगाई की मार बढ़ती जा रही है। सभा ने सरकार से इस विषय पर भी चिंतन करने की मांग की है। नागरिक सभा ने नाहन शहर में रोजाना पेयजल सप्लाई की भी मांग उठाई है सभा का कहना है कि गिरी पेयजल योजना चालू होने के बाद शहर में भरपूर मात्रा में पानी आ रहा है ऐसे में प्रतिदिन पानी की सप्लाई होनी चाहिए क्योंकि मौजूदा में 1 दिन बाद शहर में पानी की सप्लाई की जाती है। सभा का  आरोप है कि कोविड काल के बीच सरकार जन समस्याओं को लेकर सरकार व विपक्ष संवेदनशील नहीं है जो बेहद चिंतनीय विषय है।
 

prashant sharma