कूड़ा उठाने के समय में हो बदलाव, वरना नहीं देंगे फीस

Thursday, Apr 08, 2021 - 11:14 AM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश) : ज्वालामुखी व्यापार मंडल की एक बैठक का आयोजन व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीश सूद की अध्यक्षता में स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक के दौरान स्थानीय दुकानदारों को आने वाली मुश्किलों एवं शहर के ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीश सूद ने दुकानदारों को मेलों के दौरान प्रशासन का सहयोग करते हुए मन्दिर रोड़ पर दुकानों के बाहर सामान न लगाने के लिए की बात करते हुए इस पर फैसला लिया। इसके अतिरिक्त दुकानदारों ने कहा कि घर द्वार कूड़ा उठाने की व्यवस्था के तहत शहर में दुकानें सुबह 9 और 10 बजे के करीब खुलती हैं, जबकि कूड़ा उठाने वाले सुबह 7 बजे के करीब कूड़ा उठा कर ले जाते हैं, जिसके चलते दुकानों का कूड़ा दुकानों में ही रह जाता है। दुकानदारों ने इस अवसर पर फैसला लिया कि अगर कूड़ा उठाने के लिए नगर परिषद ने 10 बजे का समय तय नहीं किया तो दुकानदार घर द्वार कूड़ा उठाने के लिए तय फीस नहीं देंगे।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीश सूद ने कहा कि मेले के दौरान नगर परिषद ने दुकानदारों से लेने के लिए सफाई फीस के रेट बहुत अधिक तय किए हैं, जिन्हें नगर परिषद अधिकारियों के साथ बैठक कर तय किए गए रेटों को कम करने के लिए कहा जाएगा। इसके अतिरिक्त इस अवसर रेहड़ी, फड़ी, फेरी लगाने वाले, व्यापार मंडल नियमों का पालन करने वाले व्यापारियों को व्यापार मंडल के साथ जोड़ने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। मेले के दौरान मन्दिर रोड़ पर आवाजाही को बंद करने की बात को सुनिश्चित करने, ऑटो में यात्रियों को मंदिर रोड से बाहरी रास्ते से मन्दिर तक लाने, वापिस ले आने के कारण मन्दिर रोड़ पर दुकानदारों को होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाने के प्रयास करने बारे भी चर्चा हुई। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष राजेश, सदस्य कुंदन शर्मा, सुरेंद्र कौशल, त्रिलोक चैधरी, सूक्ष्म सूद, अभिजीत पाधा, अतुल कपूर, नरेश, अमित रॉय, अभय सूद सहित अन्य दुकानदार इस अवसर पर उपस्थित रहे।
 

Content Writer

prashant sharma