इंदौरा में बिना मास्क और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना को कोई ढील नहीं : अभिषेक

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 01:50 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा में यातायात नियमों की अवहेलना एवं बिना मास्क को लेकर कोई ढील नहीं दी जाएगी। यह बात आईपीएस अधिकारी अभिषेक एस ने पत्रकारों से कही। वे रोड सेफ्टी क्लब की बैठक के उपरांत पत्रकारों से इस विषय को लेकर रू-ब-रू हुए। उन्होंने बताया कि महीने के 3 रविवार को एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं को साथ लेकर नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरुकता एवं यातायात नियमों के पालन की अनिवार्यता एवं इसका मानव जीवन की सुरक्षा हेतु महत्व को लेकर मैराथन व जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना करने में रोड सेफ्टी क्लब की सक्रिय सहभागिता अत्यावश्यक है। वहीं रोड सेफ्टी क्लब के किसी भी गैरसरकारी सदस्य के बैठक में न पहुंच पाने के कारण निर्णय लिया गया कि इसके लिए नई कमेटी गठित की जाएगी। इसके अतिरिक्त बुधवार को नशा निवारण समिति गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को स्वयं जागरुक होना होगा। वहीं नाकों पर किसी भी तरह की सिफारिश अथवा बहाना स्वीकार्य नहीं होगा।

इस अवसर पर सभी ने इस संदर्भ में अपनी - अपनी राय व सुझाव पुलिस को दिए, जिससे पुलिस व जनता में सामुदायिक भावना का विकास हो सके। उन्होंने प्रेस के माध्यम से लोगों से पुन: अपील की कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना और मास्क को न पहनने को लेकर पुलिस कड़ी कारवाई अमल में लाएगी। इसके अतिरिक्त अवैध खनन, नशा तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भी बैठक में लोगों से विचार-विमर्श किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News