यहां नहीं थम रहा जानलेवा सफर, हादसे के बाद आती है प्रशासन को नियमों की याद

Tuesday, Aug 28, 2018 - 12:49 PM (IST)

अम्ब : मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लोग जान जोखिम में डालकर सड़कों पर बेखौफ होकर सफर कर रहे हैं। अदालत के आदेशों के बावजूद नियम-कानून को ताक पर रखते हुए सड़कों पर बेरोकटोक सरपट दौड़ रहे ऐसे वाहनों को न तो किसी का डर है और न ही लोगों की जिंदगी की कीमत की कोई परवाह है। बार-बार सड़कों पर हो रहे ऐसे वाहनों के हादसों के बाद प्रशासन की आंखें खुलती हैं और उस वक्त सबको नियमों की याद भी आती है लेकिन फिर यही सिलसिला शुरू हो जाता है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले मेलों के दौरान पंजाब सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में मालवाहक वाहनों में सवार होकर लोग प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों में आते हैं। अक्सर ऐसे वाहनों में डबल डैकर बनाकर यात्रियों को ठूंस-ठूंसकर भरा होता है।

सस्ती यात्रा के लालचमें मालवाहक वाहनोंको तवज्जो देते हैं लोग
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी और घुमावदार सड़कों पर ऐसे वाहनों के अनियंत्रित होने का हमेशा भय सताता है। पूर्व में इस तरह के वाहनों के हुए सड़क हादसे गवाह हैं कि सड़क हादसों के दौरान कई लोग जहां काल का ग्रास बन चुके हैं, वहीं कई हमेशा के लिए अपने अंगों को खो चुके हैं। ऐसे दर्दनाक हादसे संबंधित परिवारों को लम्बे समय तक गहरे जख्म दे जाते हैं लेकिन इसके बावजूद लोग सबक नहीं लेते हैं। सूत्र बताते हैं कि मेलों में आने वाले ज्यादातर ऐसे मालवाहक वाहन किराए पर हायर किए जाते हैं और लोग सस्ती यात्रा के लालच में ऐसे वाहनों को तवज्जो देते हैं। 

kirti