कांग्रेस में नहीं है नेतृत्व की कोई कमी : लखनपाल

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 12:43 PM (IST)

बड़सर (अशोक राणा) : बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम जयराम ठाकुर द्वारा मंडी में एक जनसभा में दिए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व की किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। आपको बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी की एक जनसभा में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मृत्यु के बाद कांग्रेस में कोई नेता नहीं है। जिसको लेकर बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस में किसी प्रकार के नेतृत्व की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जीना और मरना एक प्रक्रिया है। सीएम जयराम ठाकुर को तथ्यहीन बयान देने की बजाय परिपक्वता के बयान देने चाहिए। सीएम जयराम को खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए कि उनसे महंगाई पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है। 

वही बड़सर के विधायक लखनपाल ने उप चुनाव में चारों सीटों पर जीत का दावा किया है। विधायक ने कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा जो लोक लुभावने वायदे लोगों से किए थे वाह पूरी तरह से जनविरोधी सिद्ध हुए हैं। कांग्रेस पार्टी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया है। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने केवल मंडी जिला के 2 विधानसभा क्षेत्रों में ही विकास करवाया है। सिराज और धर्मपुर में ही विकास करवाया गया है। मंडी का नाम जब महसूस हुआ करता था तो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र ने वहां से चुनाव जीतकर विकास के नए आयाम स्थापित किए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा क्षेत्रवाद क्षेत्रवाद को समाप्त करने की कोशिश की है लेकिन भाजपा द्वारा हर बार क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News