परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति, 12वीं के छात्र लगा रहे कयास

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 11:28 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में 12वीं के 114926 परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं कि आगामी दिनों में 12वीं की परीक्षाएं होंगी भी कि नहीं। यदि परीक्षाएं होंगी तो कैसे परीक्षाएं आयोजित होंगी। कब डेटशीट जारी होगी। जमा-2 कक्षा की परीक्षा में 1,00,982 नियमित परीक्षार्थी तथा राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से 13,944 परीक्षार्थी हैं जो कि परीक्षाओं के संदर्भ में आगामी सूचना का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कई शिक्षा विशेषज्ञ परीक्षाओं को रद्द करने की बात को खारिज कर रहे हैं। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाएं कुछ सप्ताह और आगे टाल दी जाए परंतु परीक्षा जरूर संपन्न कराई जानी चाहिए, क्योंकि इन परीक्षाओं से ही छात्रों का भविष्य जुड़ा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के चलते आगामी आदेशों तक 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की हैं जबकि दसवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया है।

ऑनलाइन परीक्षाएं विकल्प नहीं है

शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर अगर ऑनलाइन परीक्षाओं का निर्णय लिया जाता है तो ये उचित नहीं होगा क्योंकि अभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षाओं की तैयारी नहीं है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए तो ये संभव नहीं है कि ऑनलाइन परीक्षा दे क्योंकि हर छात्र के पास स्मार्ट फोन व इंटरनेट की सुविधा नहीं है। इसलिए ऑफ लाइन परीक्षाओं के अलावा कोई विकल्प फिलहाल नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News