यहां पानी के लिए मची हाहाकार, लोग गंदा पानी पीने को मजबूर
punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 03:03 PM (IST)

मंडी : बरसात के मौसम में टकोली पंचायत के ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पंचायत उपप्रधान सुंदर ठाकुर ने कहा कि टकोली के 5 वार्डों में लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। इस बारे में विभाग व अधिकारियों को भी कई बार बताया गया है लेकिन फिर भी ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि साथ के गांव शेगली, शरण व शुषण में भी लोग पेयजल की दिक्कत से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी बीते दिनों पंचायत के भमसोई गांव में गंदा पानी पीने के कारण डायरिया फैल गया था तथा कई लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे बावजूद इसके विभाग ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है, जिसका खामियाजा पंचायत की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग पर यह भी आरोप लगाया है कि विभाग पेयजल टैंकों की भी समय पर सफाई नहीं करता, जिस कारण भी बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार व विभाग समय रहते स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं करवाती है तो जनता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी विभाग व प्रशासन की होगी।