इस स्कूल में हैंडपंप तो है पर पानी नहीं हो रहा नसीब

Sunday, Oct 28, 2018 - 09:24 AM (IST)

बिलासपुर : झंडूता विधानसभा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत डमली के अंतर्गत आने वाली राजकीय माध्यमिक विद्यालय धराड़सानी में कई वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या को विराम दिलवाने के लिए स्थानीय लोगों व स्कूल प्रबंधन समिति ने 2 साल पहले आई.पी.एच. विभाग के सौजन्य से विभाग द्वारा स्कूल परिसर में हैंडपंप तो लगा दिया गया लेकिन आज तक बच्चों को हैंडपंप का पानी पीना नसीब नहीं हुआ। हैरानी तो इस बात की रही कि तकनीकी समस्या को देखते हुए हैंडपंप स्कूल परिसर के साथ दीवार के नीचे लगा दिया जिसके कारण बच्चों को हैंडपंप तक पहुंचने के लिए गिरे हुए ल्हासे से होकर हैंडपंप तक पहुंचना पड़ता है।

स्कूल मैदान तक पहुंचने के लिए एक और हैंडपंप में पाइप लगाना अनिवार्य है। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान विकास कुमार व जीवन कुमार, सदस्यों में कमलेश, रीता, शर्मिला, सुकर्मा, निर्मला व रामचंद, समाजसेवी रतन लाल आदि ने विभाग से अनुरोध किया कि हैंडपंप में मोटर लगा दी जाए या फिर हैंडपंप में एक पाइप और जोड़ी जाए ताकि बच्चों को विभाग द्वारा लगाए गए हैंडपंप का लाभ मिल सके। उधर, आई.पी.एच. विभाग के अधिशासी अभियंता सतीश शर्मा ने बताया कि स्कूल के हैंडपंप में विभाग मोटर लगा देगा। इसके लिए स्कूल प्रबंधन समिति एक प्रस्ताव विभाग को भेजे ताकि विभाग अगली कार्रवाई कर सके। 

kirti