यहां सड़क किनारे खड़े दर्जनों पेड़ बने लोगों के लिए मुसीबत

Sunday, Sep 30, 2018 - 10:27 AM (IST)

 

बिझड़ी : बड़सर में सड़क के किनारे दर्जनों ऐसे चीड़ के झुके, उखड़े, सूखे व असुरक्षित ढंग से खड़े पेड़ हैं, जो लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। ऐसे में ये पेड़ कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं, लेकिन प्रशासन व संबंधित विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ध्यान योग्य बात है कि बड़सर विस क्षेत्र में अधिकांश सड़कें जंगल के बीचोंबीच हैं और लगभाग 85 प्रतिशत पेड़ यहां चीड़ के ही हैं। सड़क के किनारे ऐसे दर्जनों चीड़ के पेड़ हैं, जिनकी जड़ें उखड़ने से पेड़ एक तरफ झुके हुए हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

स्थानीय क्षेत्र में सड़क के किनारे ऐसे दर्जनों चीड़ के पेड़ भी हैं, जिनसे विरोजा निकालने के लालच में उनके तने काफी पतले हो चुके हैं और ऐसे में ये पेड़ असुरक्षित ढंग से खड़े हैं, जो हल्की सी हवा चलने पर भी गिर सकते हैं। बता दें सलौनी से बिझड़ी, महारल, सलौनी से कठियाणा, भोटा से दैण, मन्सूई, उखली से समताना वाया धंगोटा, खोरपा, ब्याड सड़क व कोट में सड़क के किनारे लगभग 100 के करीब ऐसे चीड़ के पेड़ हैं, जिनकी जड़ें निकल जाने से वे एक तरफ  झुके हुए हैं और सूख चुके हैं। गौरतलब है कि पहले भी कई बार सड़क के किनारे असुरक्षित ढंग से खड़े पेड़ों के अचानक गिरने से नुक्सान हो चुका है। ऐसे में स्थानीय क्षेत्रवासिओं ने संबंधित विभाग व प्रशासन से इन्हें हटाने की मांग की है। 


 

kirti