कुल्लू में समग्र शिक्षा अभियान तहत विशेष बच्चों के लिए थरैपी शिविर शुरू

Wednesday, Sep 25, 2019 - 07:00 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू (जरड़) द्वारा 10 दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। ये शिविर प्रधानाचार्य चांद किशोर शर्मा व समन्वयक सुरेंद्र कुमार, विशेष शिक्षक पूनम व हिमानी की देखरेख में आशा बाल चिकित्सा केंद्र में चल रहा है। विशेष बच्चों के लिए इस 10 दिवसीय थैरेपी शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य चांद किशोर ने किया। इस शिविर में 70 विशेष बच्चे भाग ले रहे हैं।

इस शिविर में थैरेपी विशेषज्ञ जोकि आशा बाल विकास केंद्र को चला रहे हैं, वे इन बच्चों की मुफ्त में थैरेपी करवाएंगे, जिसमें निदेशक श्रुति स्पीच थैरेपी एवं ऑक्यूपेशनल थैरेपी तथा रेखा ठाकुर फिजियोथरैपी व रमा जसवाल फिजियोथैरेपी की सेवाएं देंगे। विशेष बच्चों के साथ उनके माता-पिता व अभिभावक को भी जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। थरैपी के माध्यम से ये विशेष बच्चे आत्मनिर्भर बन सकें यही सरकार की कोशिश है। यह ध्यान देने योग्य बात है कि इस तरह का शिवर जिला कुल्लू में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

Vijay