''ठियोग में भाजपा ने रोकी विकास की रफ्तार''

Sunday, Aug 26, 2018 - 10:34 AM (IST)

ठियोग (मनीष): ठियोग के विश्रामगृह में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान ठियोग ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा ए.आई.सी.सी. के मैंबर दीपक राठौर सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से कहा कि ठियोग में बिजली व पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैया नहीं करवाई जा रही। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर ठियोग की अनदेखी का आरोप लगाया है जबकि इसके अलावा स्थानीय विधायक राकेश सिंघा पर भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी जनता की आवाज को विधानसभा तक नहीं ले जा रहे जिसके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया था। 

ब्रह्मानंद शर्मा ने कहा कि बरसात के कारण ठियोग में इस समय 70 प्रतिशत लिंकरोड बंद हैं जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने सेब के गिरते दामों को लेकर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल करीब एक करोड़ पेटी उत्पादन होने की संभावना है बावजूद इसके बागवानों को बेहद कम रेट मिल रहे हैं। शुक्रवार को शिमला में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस नेताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की भी कांग्रेस नेताओं ने घटना की निंदा की है।

Ekta