...और फिर पर्यटन को भी बहा ले गया पानी

Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:37 AM (IST)

पालमपुर : प्रकृति के खेल ने प्राकृतिक परिवेश में बने पर्यटन स्थल को लील लिया। न्यूगल खड्ड के तट पर बने सौरभ वन विहार को भारी हानि होने से पालमपुर क्षेत्र में पर्यटन को भी गहरा आघात पहुंचा है। पिछले कई वर्षों से सौरभ वन विहार न केवल एक शहीद स्मारक के रूप में उभर कर सामने आया, अपितु पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु भी बना रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि जिस प्रकार से न्यूगल खड्ड ने अपने धारा प्रवाह को बदला है, उसके दृष्टिगत सौरभ वन विहार के वैभव को लौटाने के साथ-साथ भविष्य में पानी के बहाव को इस ओर आने से रोकने के लिए भी बड़े स्तर पर पग उठाए जाने होंगे।

पर्यटन सीजन के दौरान सौरभ वन विहार में आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा 2 से 3 हजार प्रतिदिन रहता है ,जबकि आम दिनों में भी सैंकड़ों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। फिलहाल सड़क मार्ग तथा सुविधाओं के क्षतिग्रस्त होने के कारण सौरभ वन विहार को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। निश्चित रूप से यह हानि पालमपुर में पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय लोगों के व्यवसाय पर भी प्रतिकूल प्रभाव अवश्य डालेगी। वहीं सांसद शांता कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से सौरभ वन विहार के वैभव को लौटाने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश सरकार से मिलकर इस स्मारक को पहुंची क्षति को पुन: ठीक करने का कार्य किया जाएगा। शहीद के नाम पर बने इस स्मारक को प्राकृतिक आपदा से हानि पहुंची है, परंतु इसे फिर से संवारा जाएगा।
 

kirti