इन गांवों में फिर तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने की पकड़ने की तैयारी

Sunday, Jul 15, 2018 - 09:53 AM (IST)

चम्बा : परेल व घांघणी में तेंदुए की मौजूदगी से खौफजदा पंचायत वासियों को निजात दिलाने के लिए वन विभाग रविवार को संभावित स्थानों पर पिंजरे लगाने की प्रक्रिया को अंजाम देगा। इस कार्य को वह स्थानीय लोगों के सहयोग से अंजाम देगा। वन मंडलाधिकारी चम्बा डा. संजीव शर्मा ने बताया कि इन गांवों में पहले भी तेंदुए देखे जाने की बात सामने आई थी जिसके चलते वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए थे लेकिन कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई। अब फिर से लोगों ने वन विभाग से इस दिशा में कदम उठाने की मांग की है जिसके चलते वन विभाग फिर से घांघणी व परेल गांव में पिंजरे लगाने की प्रक्रिया को अंजाम देगी। गौरतलब है कि इन दिनों जिला मुख्यालय में आसपास तेंदुए की मौजूदगी से लोग खौफजदा है। नगर के साथ लगते सरोथा में भी पिछले दिनों एक तेंदुए के देखे जाने की बात सामने आई थी जिसके चलते सरोथा के साथ लगते ककीया, टी.वी.वार्ड व उटीप गांवों के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है, ऐसे में वन विभाग द्वारा परेल व घांघटी में पिंजरे लगाने की प्रक्रिया निश्चिततौर पर क्षेत्र के लोगों को भय से मुक्त करने का कार्य करेंगे। 

kirti