फिर गाय ने खाया विस्फोटक, जबड़ा उड़ने से हुई लहुलुहान

Tuesday, Nov 09, 2021 - 10:59 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : घास चरने गई एक घास के विस्फोटक खाने से एक गाय के घायल होने का मामला सामने आया है। घटना जिला बिलासपुर के शाहतलाई में हुई है। जिला बिलासपुर में यह विस्फोटक के द्वारा गाय के जबड़ा लुहुलूहान होने का यह तीसरा मामला है। जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर के तलाई क्षेत्र के गो विज्ञान केंद्र गौशाला बाबा बालक नाथ झबोला से गाय घास चरने गई  और गाय का जबड़ा फट गया। गत रविवार को गौशाला की 90 गायों को सुबह गौशाला के साथ लगते खड्ड नुमा एरिया में चरने के लिए उन्हें छोड़ा गया था। अचानक उस तरफ से विस्फोट की आवाज आई, जिस पर वहां जाकर देखा तो गाय का जबड़ा फटा हुआ था और पूरी तरह से लहूलुहान था। इसकी जानकारी तुरंत गौशाला के प्रधान यशपाल को दी गई और डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज किया गया। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ लोग जानवरों के अवैध शिकार को लेकर विस्फोट खड्डों और वीरान जगह पर लगाते हैं और यह विस्फोट गाय ने खा लिया जिस कारण यह घटना घटी  है। 
 

Content Writer

prashant sharma