फिर सुर्खियों में सोलन अस्पताल, कांग्रेस ने खोला प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा(Video)

Thursday, Jan 31, 2019 - 05:05 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल) : सोलन जिला के क्षेत्रीय अस्पताल की दुर्दशा पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के सोलन जिला मीडिया प्रभारी अमन सेठी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय भंडारी ने ऐलान किया कि यदि जल्द ही सोलन अस्पताल की दुर्दशा न सुधारी और यहां पर डॉक्टरों की तैनाती न हुई तो वह सामाजिक अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल का घेराव करेंगे।

सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी हैं। इसके कारण यहां पर मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में तीन-तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। न ही यहां के शौचालयों में बिजली व्यवस्था ठीक है । ऐसे में मरीज काफी परेशान हो रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तो भाजपा इस मुद्दे पर प्रदर्शन करके लोगों को आश्वासन देती रही कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर सबसे पहले सोलन अस्पताल की दुर्दशा को ठीक किया जाएगा। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बने हुए 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है और अस्पताल की हालत पहले से भी बदतर हो गई है।

kirti