फिर चर्चाओं में आया विवादों में रहने वाला यह अस्पताल, पढ़िए अब नया कारनामा

Tuesday, Sep 12, 2017 - 03:58 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल का विवादों के साथ चोली-दामन का साथ है। यहां जिंदा लोग तो तंग है ही वहीं मुर्दों की भी सुध लेने वाला कोई नहीं है। अब क्षेत्रीय अस्पताल में हाईटेक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित शवगृह और जहां पहुंचने वाले रास्ते को लेकर अस्पताल प्रबंधन एक बार फिर सवालों के घेरे में है। हैरानी की बात तो यह है कि अस्पताल से शवगृह को जाने वाले रास्ते की हालत इतनी खराब है कि 50 मीटर के रास्ते से जाने की बजाय मृतकों के परिजनों को किराए पर गाड़ी लेकर 500 मीटर लंबे रास्ते से शवों को शव गृह में पहुंचाना पड़ रहा है। 



शव गृह शुरू होने से पहले ही धंसा जा रहा
लाखों रुपए की लागत से तैयार किया गया शव गृह अभी शुरू भी नहीं हुआ कि इसके भवन परिसर का काफी हिस्सा नीचे धंस चुका है। शुरू न हुए नए शव गृह के सामने परिसर में लगाई टाइलों का धंसना इसके निर्माण पर कई सवाल खड़े कर रहा है। वर्तमान में शव को शवगृह तक पहुंचाना लोगों के लिए भारी मुसीबत बना हुआ है। इसके लिए स्थानीय लोग लगातार विभाग से गुहार लगा रहे हैं। वहीं जब इस बारे सीएमओ ऊना डा. प्रकाश दड़ोच से बात की गई तो उनका वोही रटा रटाया जबाब सुनने को मिला कि रास्ते के निर्माण के बजट के लिए फाइल सरकार के पास भेजी गई है।