ज्वालामुखी में चोराें ने भगवान के घर डाला डाका, दानपात्रों के ताले तोड़ चुराई नकदी

Friday, Oct 14, 2022 - 06:39 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालामुखी में अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने देर रात ज्वालामुखी के लाल शिवालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने गुप्ता कीर्तन भवन व परिक्रमा मार्ग पर बने छोटे-छोटे मंदिरों के सभी दानपात्रों के ताले तोड़कर उनमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। घटना का पता आज सुबह उस समय चला जब लाल शिवालय की देखरेख करने वाले बाबा शिवराम दास ने सभी दानपात्रों के ताले टूटे हुए पाए। उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह रात 11 बजे सब कुछ बन्द कर सोए थे और अज्ञात चोरों ने देर रात ही घटना को अंजाम दिया है।

बाबा ने इसकी सूचना मन्दिर के पुजारी अविनेदर शर्मा को दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ज्वालामुखी पुलिस को दी। मामले की जांच करने पहुंची पुलिस ने सभी मूर्तियों व दानपात्रों की गहनता से जांच की। हैड कांस्टेबल सुमन शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि चोरी करने वाले कौन लोग हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay