चोरों ने मां काली के मंदिर में फिर लगाई सेंध, हजारों की नकदी लेकर हुए फरार (Video)

Monday, Sep 09, 2019 - 11:43 AM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में काली मां के मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रामशहर के बडू क्षेत्र में काली मां के मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। इतना ही नहीं, चोरों ने वारदात के दौरान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। बडू गांव के लोगों का कहना है कि मां काली का मंदिर रामशहर थाने से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर है और हर वर्ष यहां पर चोरी हो जाती है लेकिन आज दिन तक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाही नहीं की है।

पुलिस के सुस्त रवैये के चलते हुई मंदिर में चोरी

ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार चोरी होने के चलते लोगों ने मंदिर में कैमरे तक लगवाए लेकिन इस बार चोर कैमरे तोड़कर हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार पुलिस को गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया लेकिन पुलिस के सुस्त रवैये के चलते मां काली के मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चोरी हो गई। उन्होंने सरकार वह उच्च अधिकारियों से अपील की है कि पुलिस की रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए ताकि पहाड़ी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Vijay