पांवटा साहिब के कोटड़ी ब्यास में घर से लाखों के गहने चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Thursday, Mar 11, 2021 - 11:31 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): उपमंडल पांवटा साहिब के कोटड़ी ब्यास में चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ  किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना देवी पत्नी नंदी लाल निवासी कोटड़ी ब्यास ने माजरा पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा कि उन्होंने घर के पास ही एक नया मकान बनाया है, जिसमें बच्चों के साथ रहते हैं। बुधवार शाम को वे सब नए घर में ताला लगाकर अपने सास-ससुर के पास पुराने मकान में गए थे।

जब देर रात वे अपने नए मकान में गए तो दरवाजे का ताला खुला था और सामान बिखरा हुआ था व अलमारी खुली थी। जब अलमारी देखी तो उसमें से सोने के गहने (गले का हार, ईयर रिंग्स, एक अंगूठी व एक मांग टीका) व चांदी के गहने (तीन जोड़ी पायल, दो कंगन) और 15 हजार रुपए चोर चुरा ले गए थे। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Content Writer

Vijay