मारंडा में 3 दुकानों के तोड़े ताले, CCTV में कैद हुई शातिर की करतूत

Wednesday, Jan 09, 2019 - 10:39 PM (IST)

मारंडा (पवनेश): मारंडा बाजार में एक चोर ने मंगलवार रात 3 दुकानों के ताले तोड़कर उसमें से नकदी उड़ाने की कोशिश की परंतु एक दुकान में नकदी न मिलने की वजह से काजू-बादाम ही ले जा सका और कुछ सिक्के ही उसके हाथ लगे। मंगलवार रात 3 से 4 बजे तक यह चोरियां हुईं। इसमें हीरा लाल गंगा राम दुकान के कैमरे में इसकी फोटो भी कैद हो गई, जिसमें यह चोर दुकान में अलमारी और रैक को खंगालता नजर आ रहा है। एक खोखानुमा दुकान का ताला तो आगे से ठीक है, पर साइड के एक किनारे से उसकी लोहे की चादर को हटा कर वहां से लोहे की छड़ों को चुराया गया है। राकेश कुमार एंड कंपनी के मालिक के अनुसार उनकी दुकान से एक बीड़ी की बोरी तथा कुछ और सामान चोरी हुआ है। कुल मिलाकर करीब 30 हजार रुपए का सामान चोरी हुआ है।

हर 3 महीने में हो जाती हैं 1-2 चोरियां

लोगों की मानें तो पिछले कुछ साल से हर 3 महीने में 1-2 चोरियां हो ही जाती हैं। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस चोरियों वाले सिलसिले को खत्म किया जाए और जो भी कोई चोर है उसे पकड़कर हवालात में बंद किया जाए। मौके पर पहुंची पालमपुर पुलिस ने वारदात वाली दुकानों के आसपास की दुकानों के सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए। डी.एस.पी. पालमपुर के अनुसार सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज को देखकर पुलिस अपनी छानबीन कर रही है।

Vijay