चम्बा-कांगड़ा के युवाओं को अब गुजरना होगा सेना मैडीकल एडवांस टैस्ट से

Thursday, Oct 25, 2018 - 12:27 PM (IST)

चम्बा : भारतीय सेना द्वारा चम्बा में आयोजित खुली भर्ती के अंतिम दिन मैडीकल टैस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें दौड़ व अन्य टैस्टों में उत्तीर्ण हुए जिला चम्बा व कांगड़ा की विभिन्न तहसीलों के ग्रुप ए व बी के कुल 4,485 युवाओं में से कड़े मैडीकल टैस्ट से गुजरने के बाद 1,772 युवा ही अपना चयन करवाने में कामयाब हो पाए हैं।सेना भर्ती देने पहुंचे चम्बा व कांगड़ा जिला की विभिन्न तहसीलों के युवाओं ने सेना भर्ती के कड़े ग्राऊंड टैस्ट में अपने को सिद्ध करने में जहां कोई कसर शेष नहीं छोड़ी, वहीं ग्राऊंड पास करने के बाद भी कई युवाओं की फौज में भर्ती होने की तमन्ना अधूरी रह गई।

भर्ती होने के लिए सेना की कड़ी मैडीकल जांच के लिए चयनित हुए 4,485 युवाओं में से 2,713 युवाओं को ग्राऊंड में खून-पसीना बहाने के बाद भी निराशा का सामना करना पड़ा जबकि 1,772 युवा 3 दिन तक चले सेना मैडीकल परीक्षण के पहले चरण में तो उत्तीर्ण हो गए हैं लेकिन चयनित हुए 1,772 युवाओं को अभी सेना के पठानकोट बेस में रिव्यू एवं एडवांस मैडीकल जांच से गुजरना होगा। पठानकोट में चयन के पश्चात पालमपुर सेना भर्ती सैंटर में भी युवाओं को चयन प्रक्रिया के अंतिम दौर से गुजरने के बाद ही भारतीय सेना में स्थान मिल पाएगा।

 

kirti