मच्छल घाटी के युवाओं ने किया सेबर ब्रिगेड का दौरा

Thursday, Nov 01, 2018 - 06:19 PM (IST)

धर्मशाला : भारतीय सेना के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत सेबर ब्रिगेड ने कश्मीर घाटी के युवाओं के लिए सेना के उपकरणों के प्रदर्शन का आयोजन किया। इस प्रदर्शन में मच्छल घाटी के 24 बच्चों एवं 2 शिक्षकों ने सेना के विभिन्न उपकरणों जैसे टैंक, इन्फैंट्री काम्बेट व्हीकल, तोप और इंजीनियर उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल की। ऐसे बेहतरीन उपकरण जो लड़ाई के हालात में देश को निश्चय ही विजय दिलाएंगे को देखकर युवा काफी प्रभावित हुए। कश्मीरी युवाओं के यह यात्रा इन्हें एक शांतिपूर्ण कल की ओर अग्रसर करेगी और उन्हें अपनी सेना की क्षमता से भी अवगत कराएगी। 10 दिन की इस यात्रा में युवाओं को देश के विभिन्न इलाकों और सैन्य स्थानों पर भारतीय सेना द्वारा ले जाया गया। इस दौरान बहुत से युवाओं ने सेना में शामिल होने की इच्छा जाहिर की।

Jinesh Kumar