Bilaspur: गैस्ट हाऊस में मृत मिले युवक की चिट्टे की ओवरडोज से हुई थी मौत, रिपोर्ट में खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 06:55 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल) : थाना घुमारवीं के तहत एक गैस्ट हाऊस में संदिग्ध अवस्था में मृत मिले युवक मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक की मौत का कारण नशे की ओवरडोज माना जा रहा है। बुधवार देर शाम घुमारवीं पहुंची फोरैंसिक विशेषज्ञों की टीम ने जांच में पाया कि युवक के बाजुओं में सिरिंज के कई निशान पाए गए तथा कमरे के बाहर गैलरी की दीवार के साथ फॉइल पेपर, लाइटर व एक दवाई का खाली रैपर मिला। इनमें अधिकांश फॉइल पेपर अध जले हुए पाए गए।

इससे पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक की मौत का कारण नशे की ओवरडोज ही माना जा रहा है। जबकि पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। उधर, पुलिस ने शव काे गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने युवक के दूसरे साथी की भी पहचान कर ली है। यह युवक हमीरपुर जिले के भोरंज क्षेत्र का है। उसकी तलाश को पुलिस दल रवाना हो गया है। पंजाब राज्य के होशियारपुर से घुमारवीं यह युवक किस काम के लिए आया था, इसका खुलासा दूसरे युवक से पूछताछ के बाद से ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News