साहित्यकार ने अटल जी पर 10 दिनों में लिख डाली 400 पन्नों की पुस्तक

Thursday, Aug 30, 2018 - 09:39 PM (IST)

पालमपुर: पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को साहित्यकार सुदर्शन भाटिया ने साहित्यिक श्रद्धांजलि अर्पित की है। सुदर्शन भाटिया ने 10 दिन के भीतर अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर 400 पृष्ठों की पुस्तक लिखी है। दिन-रात बिना टंकण तथा कम्प्यूटर के हाथ से कार्बन कॉपी के साथ उन्होंने यह साहित्यिक रचना कर अटल बिहारी वाजपेयी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

अब तक लिख चुके हैं 650 पुस्तकें
वर्ष 1998 में सेवानिवृत्ति के पश्चात साहित्य लिखने में जुटे सुदर्शन भाटिया अब तक 650 पुस्तकें लिख चुके हैं। भले ही वर्तमान में प्रौद्योगिकी का दखल बड़ा है परंतु सुदर्शन भाटिया आज भी हाथ से लिखने का कार्य करते हैं। इस नई पुस्तक में उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े अनेक रोचक प्रसंग, अविस्मरणीय घटनाओं तथा उनकी जीवन गाथा को शामिल किया है। इसमें हिमाचल से संबंधित अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े प्रसंगों को प्रमुखता दी गई है।

Vijay