Kangra: मौसम साफ होते ही शुरू होगा डल झील से गाद निकालने का काम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 07:51 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): डल झील में हो रहे पानी के रिसाव को रोकने के लिए मौसम के साफ होते ही डल झील से गाद निकालने का काम शुरू कर दिया जाएगा। गाद निकालने का पहले काम शुरू किया गया था लेकिन जेसीबी गाद में फंसने के चलते काम को रोक दिया था तथा अब उस काम को फिर से शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार डल झील में गाद निकालने को लेकर धर्मशाला विकास खंड कार्यालय की ओर से जिला प्रशासन से 30 लाख का एस्टीमेट भेजा गया था जिसमें जिला प्रशासन ने 5 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। अब विकास खंड कार्यालय मौसम के खुलने का इंतजार कर रहा है।

मौसम खुलने के साथ डल झील में गाद निकालने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में बकायदा 15 फरवरी को उप मुख्य सचेतक ने डल झील का निरीक्षण किया और बाद में जिला प्रशासन से बैठक भी की। बीडीओ धर्मशाला ब्लॉक अभिनीत कात्यायान ने कहा कि 30 लाख के भेजे गए एस्टीमेट के बाद 5 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं और कार्यालय को प्राप्त हो गए हैं। अब मौसम खुलने के तुरंत बाद डल झील से गाद निकालने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News