महिलाओं ने घेरा ज्वालामुखी पुलिस थाना, जानिए क्या है वजह

Saturday, Sep 30, 2017 - 11:45 PM (IST)

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी पुलिस थाने में शनिवार को पंचायत सिल्ह की महिलाएं व पुरुष पूर्व पंचायत प्रधान सिल्ह निशी पंत की अगुवाई में पहुंचे और सिल्ह में एक महिला स्वर्णा देवी पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की। उस दौरान थाना प्रभारी संदीप पठानिया पुलिस थाने में मौजूद नहीं थे, इसलिए उन्होंने ए.एस.आई. विजय कुमार से मिलकर उनसे न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे लोग सहन नहीं करेंगे। जो आरोपी हैं, वे सरेआम धमकियों दे रहे हंै और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। लोगों ने कहा कि यदि 2 दिन में पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की तो लोग संघर्ष का मार्ग अपनाने पर विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

पति के साथ मिलकर की थी महिला की पिटाई
बता दें कि सिल्ह पंचायत में एक महिला स्वर्णा देवी को उसी गांव के एक महिला व पुरुष ने उसके अपने ही पति के साथ मिलकर पीटा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी और आरोपियों को पुलिस थाने में बुलाकर कार्रवाई के बाद रिहा कर दिया था। लोगों के अनुसार उन लोगों ने गांव में पहुंचते ही सबका जीना दूभर कर दिया है। घायल स्वर्णा देवी के बयान तक पुलिस ने नहीं लिए हैं, जिससे लोगों में रोष है। उधर, पुलिस ए.एस.आई. विजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने अपना काम पूरा किया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो गई है। यदि आरोपी दोबारा तंग कर रहे होंगे तो दोबारा उनके खिलाफ कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।