Hamirpur: महिला ने सोने की अंगूठी की जगह रखी नकली अंगूठी
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 09:24 PM (IST)

नादौन (जैन) : नादौन क्षेत्र के एक स्वर्णकार की दुकान पर शातिर महिला ने बड़ी चालाकी से असली सोने की अंगूठी को देखने के बहाने उसे चुराकर नकली अंगूठी वहां रख दी। महिला ने इस वारदात को इतनी चालाकी से अंजाम दिया कि किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना कुछ समय पूर्व की बताई जा रही है, जिसका पता चलने पर स्वर्णकार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। अंगूठी का वजन काफी अधिक बताया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में गहन जांच आरंभ कर दी है और सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नादौन में 2 स्वर्णकारों की दुकानों पर चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था, जिनमें से एक घटना में चोर पकड़े गए हैं, जबकि दूसरे मामले में छानबीन की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी गई है।