स्थिति के अनुसार ही सीमा से आगे बढ़ेंगी निगम की बसें, जिला में निजी बसों के नहीं थमेंगे पहिए

Tuesday, Dec 08, 2020 - 10:06 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): किसान यूनियनों के मंगलवार को भारत बंद के आह्वान पर निगम भी प्रदेश से बाहर अपनी बसों को स्थिति के अनुसार ही रुटों पर चलाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम की मंगलवार को पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते बनने वाली स्थिति पर ही प्रदेश से बाहर जाएंगी। इसके लिए निगम प्रबंधन आरएम चंडीगढ़, परवाणू, ऊना तथा पठानकोट के संपर्क में रहेंगे। उक्त निगम अधिकारियों द्वारा आंदोलन की स्थिति को देखते हुए दी जाने वाली फीडबैक पर ही निगम की बसों को प्रदेश के बोर्डर से आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि निगम प्रबंधन भी किसान आंदोलन को देखते हुए किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती है। जिसके चलते सभी अधिकारी मंगलवार को आंदोलन को लेकर बनने वाली स्थिति के अनुसार ही आगामी निर्णय लेने के लिए कहा गया है। आरएम धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि मंगलवार को आरएम चंडीगढ़, पठानकोट, परवाणू तथा ऊना द्वारा दी जाने वाली फीडबैक के अनुसार ही बसों को प्रदेश से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। आंदोलन के चलते पंजाब में स्थिति खराब रहती है तो बसों को प्रदेश के बोर्डर से दूसरे राज्य में नहीं जाने दिया जाएगा। हालांकि प्रदेश के भीतर बसें चलती रहेंगी।

वहीं, किसान यूनियनों के भारत बंद पर निजी बस ऑपरेटर आम लोगों के हित में अपनी बसों के पहिये नहीं रोकेंगे। जिला कांगड़ा में जनता की सुविधा के लिए बसें चलती रहेंगी। सोमवार को जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक हैप्पी अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने भाग लिया और यूनियन की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में किसान यूनियनों की ओर से 8 दिसम्बर को भारत बंद के आह्वान को लेकर चर्चा की गई। इस विषय पर विचार विमर्श करने के उपरांत यूनियन की सहमति बनी है कि जिला कांगड़ा के सभी बस आपरेटर 8 दिसंबर को जनहित को ध्यान में रखते हुए अपनी बसों का सुचारू रूप से संचालन करेंगे।

Jinesh Kumar