Watch Pics: गांव में घुस आया तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने ऐसे किया काबू

Thursday, Jul 13, 2017 - 03:47 PM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): शिमला जिले के रामपुर में लोगों ने तेंदुए के खौफ से राहत की सांस ली है। यहां कमलाऊ गांव में वन विभाग ने पिछले कई दिनों से पालतू पशुओं को निशाना बना रहे तेंदुए को पकड़ लिया है। लोगों ने बताया कि तेंदुए के डर से रात को बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था और दिन ढलने से पहले ही वह लोगों के आंगन में पहुंच जाता था। 




15 मिनट के भीतर ही तेंदुआ शिकार को देख हुआ पिंजरे में कैद 
लोगों मे भय का माहौल बना हुआ था। हालात को देखकर लोगों ने वन विभाग से शिकायत की और 'बंदर पानी' नामक स्थान में उन्होंने पिंजरा स्थापित किया। बुधवार शाम जैसे ही एक कुत्ते को पिंजरे के एक हिस्से में बाधा तो 15 मिनट के भीतर ही तेंदुआ शिकार को देख उसमें कैद हो गया। तेंदुओं के रिहायशी क्षेत्र में आने से लोगों को खास कर बच्चों को उठाने का डर है। भड़ावली पंचायत के उप प्रधान दिनेश खमराल ने बताया तेंदुआ पिंजरे में फंसते ही लोग उसे देखने के लिए मौके पर पहुंचे।