शातिर ने ऐसे बुना ठगी का जाल, युवती के उड़े होश

Saturday, Sep 02, 2017 - 06:31 PM (IST)

थुरल: हिमाचल में शातिरों द्वारा फर्जी कॉल के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आलमपुर के गांव पपरोला में सामने आया है जहां की एक लड़की को अज्ञात शातिर ने फोन कर 12 हजार रुपए की चपत लगा दीै। मिली जानकारी के अनुसार युवती रचना देवी पुत्री नंद लाल के मोबाइल पर गत दिन एक फोन नंबर 7635079763 से आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका ए.टी.एम. कार्ड बंद हो गया है तथा इसे पुन:चालू करने के लिए कार्ड का नंबर बताएं, जिस पर युवती ने ए.टी.एम. कार्ड का नंबर उस अज्ञात शातिर को बता दिया। इसके बाद शातिर ने दोबारा फोन कर कहा कि आपके मोबाइल पर एक ओ.टी.पी. नंबर आया होगा उसे भी बताएं। उसने वह नंबर भी उसे बता दिया, ऐसे में शातिर ने 3 बार फोन कर उक्त लड़की के खाते से 12 हजार रुपए उड़ा लिए। 

 मैसेज आया तो उड़े होश
युवती को इस बात का पता तब चला जब उसके मोबाइल पर धनराशि निकलने का मैसेज आया जिसे देख उसके होश उड़ गए। इस घटना बारे उसने अपने परिजनों को बताया। गौरतलब है कि क्षेत्र में ऐसी ठगी की वारदातों से बैंकों के प्रति उपभोक्ताओं में दहशत का माहौल बना हुआ है कि उनका पैसा ऐसी घटनाओं के मुताबिक अनसेफ  है तथा उपभोक्ता चाहते हैं कि प्रशासन व सरकार ऐसे ठगी करने वालों पर शिकंजा कसे। फिलहाल उक्त ठगी का शिकार हुई लड़की ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी है।