खाता ट्रांसफर करने के नाम पर शातिर ने ऐसे उड़ाई खून-पसीने की कमाई

Wednesday, Dec 06, 2017 - 08:36 PM (IST)

नालागढ़: क्षेत्र के कुलाड़ी गांव के एक युवक का खाता ट्रांसफर करने के नाम पर लाखों रुपए खाते से निकाल लिए गए। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत एस.डी.एम. से की है। पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार कुलाड़ी निवासी उजागर सिंह ने बताया कि 3 दिसम्बर को सायं 8 बजे उसे एक व्यक्ति का फोन आया तथा उसने स्वयं को बैंक का कर्मी बताते हुए कहा कि आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में है। अब यह बैंक बंद हो गया है। इसलिए अब आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में दर्ज होना है। इसलिए उसने पहले खाता नंबर, उसके बाद ए.टी.एम. कार्ड का नंबर पूछा और उसके बाद ओ.टी.पी. नंबर भी पूछ लिया। बाद में उक्त व्यक्ति ने उसके खाते से 1,48,000 रुपए निकाल लिए। जब उसे फोन पर पैसे निकलने का मैसेज आया तो उसने दूसरे दिन बैंक कर्मी से पूछताछ की। बैंक कर्मी ने उसे बताया कि उसके खाते से पैसे निकाले गए हैं। एस.डी.एम. ने डी.एस.पी. को इसकी जांच करने के निर्देश दिए हैं।