सुधेड़ में पलटा पंजाब के श्रद्धालुओं का वाहन, 3 घायल

Saturday, Aug 18, 2018 - 10:29 AM (IST)

धर्मशाला (नरेश):श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों में देवी दर्शनों को पंजाब से आए श्रद्धालुओं की ट्रैक्स गाड़ी जिला मुख्यालय के समीपवर्ती सुधेड़ के पास पलट गई जिससे गाड़ी में सवार 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है। हादसे के समय ट्रैक्स में चालक समेत कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। बहरहाल इस हादसे में गंभीर घायलों को जोनल अस्पताल धर्मशाला में प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रैफर कर दिया गया है।

घायलों में दविंद्र (22) पुत्र अंग्रेज सिंह गांव बरकंदी तहसील मलोट, राजा सिंह (50) पुत्र बलबीर सिंह गांव बालमगढ़ व भूपिंद्र सिंह (55) पुत्र बग्गा सिंह बालमगढ़ निवासी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला मुक्तसर के बालमगढ़ व बरकंदी के 13 श्रद्धालु देवी दर्शनों को घर से निकले थे। इस दौरान शुक्रवार को श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में माथा टेकने के बाद दोपहर के समय मैक्लोडगंज भ्रमण किया और फिर शाम साढ़े 3 बजे वैष्णो देवी दर्शनों के लिए जा रहे थे कि शाम पौने 4 बजे सुधेड़ के समीप शिवनगर पहुंचने पर ट्रैक्स अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में उपरोक्त तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को टांडा रेफर कर दिया गया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए सदर पुलिस थाना प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन जारी है। 

kirti