चंबा के इस सरकारी स्कूल में 2 साल से शिक्षकों के पद खाली, छात्रों ने किया बहिष्कार

Wednesday, May 23, 2018 - 02:20 PM (IST)

चंबा: चंबा जिले के बघेइगढ़ स्कूल में 2 साल से शिक्षकों के पद 7 खाली पड़े हैं। लेकिन किसी भी विधायक और प्रशासन ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया। अब 250 बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर बढ़ रहा है। पहले बच्चों ने मिड-डे मील का खाना छोड़ा अब 7 दिनों से उन्होंने स्कूल का बहिष्कार कर दिया। वह अब स्कूल नहीं आ रहे हैं। सभी इस जिद पर अड़े हैं कि जब तक स्कूल में रिक्त पद नहीं भरे जाएंगे, तब तक वे स्कूल नहीं जाएंगे। हालांकि स्कूल प्रबंधन कमेटी ने भी बच्चों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं। 


क्या कहते हैं बच्चे
स्कूली बच्चों का कहना हैं कि पिछले 2 सालों से हमारे स्कूल में एक ही टीचर सेवाएं दे रहा है। जबकि खाली पड़े 7 पदों को नहीं भरा जा रहा, ऐसे में हम बिना टीचरों के कैसे पढ़ाई कर पाएंगे। उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं। वहीं डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मामला ध्यान में है। फिलहाल वे शिमला में हैं और वापस आकर इसका कोई समाधान कर पाएंगे।  

Ekta