प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा यहां पॉलिथीन का उपयोग

Saturday, May 05, 2018 - 02:31 PM (IST)

बिलासपुर : हिमाचल में भले ही पॉलीथीन को प्रतिबंधित किए काफी लंबा अरसा बीत चुका हो, लेकिन यह प्रतिबंध कागजों तक ही सीमित है, जबकि धरातल पर आज भी हिमाचल में इसका प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है। पंजाब में पॉलीथीन पर प्रतिबंध न होने के कारण यह प्रतिबंधित पॉलीथीन पंजाब की सब्जी मंडियों से हिमाचल में आ रहा है, लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए न तो बैरियर पर गाड़ियों को रोका जाता है और न ही स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने पॉलीथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमेटियां गठित करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इन कमेटियों की कार्रवाई सामने नहीं आई है। 


यह पॉलीथीन बाहरी राज्यों से आ रहा
आलम यह है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान पॉलीथीन हटाओ-प्रदेश बचाओ को गहरा धक्का पहुंच रहा है। सब्जी विके्रता इन पॉलीथीन का प्रयोग करके इनका सही ढंग से निपटारा करने के बदले यूं ही फैंक देते हैं, जिसके चलते न केवल पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि शहर में घूम रहे बेसहारा पशु भी इन्हें खा लेते हैं, जिससे उनकी सेहत भी खतरे में पड़ रही है। दुकानदारों की मानें तो यह पॉलीथीन बाहरी राज्यों से आ रहा है, जिसके कारण उन्हें मजबूरी में खरीदना पड़ रहा है। उनका कहना है कि यदि यह बाहरी राज्यों से आना बंद हो जाए तो हिमाचल में इस पर रोक लग सकती है। वहीं, डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया का कहना है कि पॉलीथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं। यदि फिर भी पॉलीथीन का प्रयोग हो रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

kirti