हमीरपुर में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा पॉलिथीन का उपयोग

Friday, Jul 13, 2018 - 01:53 PM (IST)

हमीरपुर : प्रदेश में पॉलीथीन के लिफाफे पूर्णतया प्रतिबंधित हैं लेकिन इसके बावजूद जिला में धड़ल्ले से पॉलीथीन लिफाफों का प्रयोग हो रहा है।जिला सब्जी मंडी में बाहरी राज्यों से जो सब्जियां आ रही हैं वह अधिकतर पॉलीथीन लिफाफों में पैक होकर आ रही हैं। इसके चलते कई दिनों तक तो यह सब्जियां पॉलीथीन के लिफाफों में ही सब्जी मंडी में पड़ी रहती हैं और उसके बाद दुकानों में पहुंचती हैं। जहां पर इनकी गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिह्न लगता है। वहीं पॉलीथीन के लिफाफों में रखी सब्जियां पीली पड़ जाती हैं जिन्हें खाने से लोगों को कई प्रकार की बीमारियां भी लगती हैं, वहीं जिला प्रशासन पॉलीथीन के लिफाफों में आ रही सब्जियों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा जिसके चलते जगह-जगह पॉलीथीन के लिफाफे हमीरपुर शहर में पड़े हुए देखे जा सकते हैं। 

kirti