राज्यपाल के काफिले में जा घुसा ट्रक, राज्यपाल की कार को मारी टक्कर

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 10:38 AM (IST)

शिमला : मंगलवार देर रात राज्यपाल के काफिले में एक ट्रक अचानक घुस गया। जीरकपुर-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर हुए इस हादसे में ट्रक ने काफिले में चल रहे पायलट वाहन के साथ ही राज्यपाल की गाड़ी को टक्कर मार दी। हालांकि राज्यपाल सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा ळें यह हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर काफिले सहित चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रहे थे। 

काफिला परवाणू के कामली पुल के समीप पहुंचा तो एक ट्रक काफिले के बीच आ गया। ट्रक ने पायलट और राज्यपाल की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद देर तक वाहन मौके पर रुके रहे। पायलट गाड़ी के चालक और राज्य गुप्तचर विभाग में तैनात रमेश कुमार ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि वे सवा दस बजे चंडीगढ़ से शिमला की ओर चले थे। राज्यपाल की गाड़ी के आगे पायलट वाहन लेकर अपनी लेन से शिमला की तरफ जा रहे थे।

इस बीच, एक ट्रक बायीं ओर से काफिले के बीच घुस आया। ट्रक ने पायलट गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसी दौरान ट्रक चालक सोनू कुमार निवासी गांव घरोटा, डलहौजी (चंबा) ने ट्रक को बैक कर दिया। इस कारण पीछे चल रही राज्यपाल की गाड़ी को भी टक्कर लगी। घटना की जानकारी परवाणू पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News