पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, इतने व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज

Wednesday, Jul 26, 2017 - 05:13 PM (IST)

चंबा: चंबा में सिल्लाघ्राट बीट के वन रक्षक की शिकायत पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ अवैध रूप से पेड़ काटने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस थाना सदर चंबा में की शिकायत में वन रक्षक सुनील दत्त ने बताया कि पिछली 19 जुलाई को जब वह नर्सरी चौकीदार तिलक राज के साथ कुट जंगल में गश्त कर रहा था तो उन्होंने देखा कि यहां दो रेई के पेड़ों को अवैध रूप से काटा गया था। जिसकी जांच करने पर पाया गया कि वह पेड़ रोशनदीन पुत्र उमरदीन निवासी गांव द्रोणी डाकघर सिल्लाघ्राट, नूर मोहम्मद पुत्र नवाब अली निवासी गांव दिल्ला और रुकमूदीन पुत्र नबाब अली निवासी गांव दिल्ला की ओर से काटे गए हैं। इसके बाद उनसे 41 रेई के स्लीपर और औजार भी बरामद किए गए। पुलिस ने वनरक्षक की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर छानबीन आरंभ कर दी है।