मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगी प्रशिक्षित परिचालकों की हड़ताल

Wednesday, Aug 15, 2018 - 09:17 AM (IST)

शिमला : प्रशिक्षित परिचालकों की 24 दिनों से लगातार भूख हड़ताल जारी है। अपनी मांगों को लेकर प्रशिक्षित परिचालक बीते 21 जुलाई से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। प्रशिक्षित परिचालकों द्वारा सरकार पर उनकी अनदेखी करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। परिचालकों का कहना है कि निगम प्रबंधन द्वारा कुछेक प्रशिक्षित परिचालकों को बसों में चढ़ाया गया है जबकि हमारे साथ सरकार दोगली नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन ने 13 और 32 प्रशिक्षित परिचालकों को जिस नीति के तहत निगम में लगाया है उसी नीति के तहत हड़ताल पर बैठे प्रशिक्षुओं को निगम में सेवाएं देने का मौका दिया जाए।

प्रशिक्षित बेरोजगार परिचालक संघर्ष समिति के प्रधान बलवंत सिंह व सचिव नरेश कुमार का कहना है कि एक ओर पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा, वहीं दूसरी ओर बीते 24 दिनों से हड़ताल पर बैठे प्रशिक्षुओं की सरकार सुध नहीं ले रही है। इन परिचालकों का कहना है कि उन्हें भी सरकार उनका हक प्रदान करे। तभी सही मायने में आजादी का यह जश्न पूरा होगा। प्रशिक्षित परिचालकों ने उनकी मांगें पूरी न होने तक अनिश्चित काल के लिए हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है।

kirti