पर्यटन विभाग ने कसा होटलियर्ज पर शिकंजा

Wednesday, Sep 12, 2018 - 01:53 PM (IST)

मनाली: पर्यटन विभाग की औपचारिकताएं पूरी न करने वाले होटलों पर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। विभाग ने मंगलवार को औपचारिकताएं पूरी न करने वाले होटलों पर कार्रवाई करते हुए 41,500 रुपए राजस्व वसूला। एन.जी.टी. के आदेशानुसार पर्यटन विभाग ने भी मनाली के लगभग 680 होटलों का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान जिन भी होटलों में खामियां पाई गई हैं, उन सभी होटलों को विभाग ने नोटिस भेजे हैं। विभाग ने नोटिस भेजने की प्रक्रिया के बाद अब कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मंगलवार को पर्यटन विभाग के उपनिदेशक बी.सी. नेगी की अध्यक्षता में भेजे गए नोटिस बारे कार्रवाई हुई।

पर्यटन विभाग की मानें तो मनाली के लगभग 36 होटलों को पर्यटन विभाग के मापदंडों की अवहेलना करने पर नोटिस भेजे गए हैं। बुधवार को भी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रहेगी। गौर हो कि एन.जी.टी. के आदेशानुसार विभिन्न विभागों द्वारा किए गए निरीक्षण में 280 के लगभग होटलों में खामियां पाई गई हैं। प्रशासन ने रिपोर्ट को एन.जी.टी. में प्रस्तुत कर दिया है। 10 सितम्बर को एन.जी.टी. में इन होटलों की सुनवाई रखी गई थी। अब सुनवाई 19 सितम्बर को होगी।

Ekta