कांगड़ा में 16 साल बाद बदलेगा निजी व सरकारी बसों का टाइम टेबल

Tuesday, Dec 24, 2019 - 10:25 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में 16 साल बाद निजी व सरकारी बसों की समयसारिणी में बदलाव किया जाएगा। बसों की समयसारिणी में बदलाव के साथ निजी व हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का ज्वाइंट टाइम टेबल तैयार किया जाएगा। बसों का ज्वाइंट टाइम टेबल होने से बसों में कंपीटीशन तो कम होगा ही, वहीं दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। ज्वाइंट टाइम टेबल में प्रत्येक बस आप्रेटर को 5 या 10 मिनट का गैप दिया जाएगा, जिससे स्कूल व आफिस ऑवर के दौरान लोगों को समय पर बस सुविधा भी मिल सकेगी। विभागीय जानकारी के अनुसार 2004 के बाद जिला में समयसारिणी को लेकर आज दिन तक एक भी बैठक नहीं हो पाई है।

सरकारी व निजी बस आप्रेटरों के साथ समयसारिणी की बैठक न हो पाने के कारण कुछ बस आप्रेटर अभी भी अपनी मर्जी से बसों को दौड़ा रहे हैं। समयसारिणी को लेकर अक्सर बस चालक व परिचालकों के बीच लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आते हैं। इस समस्या को हल करने के लिए अब आर.टी.ओ. कांगड़ा ने संयुक्त समयसारिणी तय करने की कवायद शुरू कर दी है। इसे लेकर एच.आर.टी.सी. के 6 डिपुओं धर्मशाला, पालमपुर, देहरा, बैजनाथ, नगरोटा बगवां सहित पठानकोट के आधार पर जिला को 6 जोन में बांटा गया है। साथ ही 4 सदस्यों की कमेटी भी बनाई गई है। कमेटी में जोन वाइज एक आर.एम., एक टै्रफिक मैनेजर व 2 निजी बस आप्रेटरों को शामिल किया है।
 

kirti