Exclusive: मंदिर में करोड़ों की चोरी, सैंकड़ों साल पुरानी अष्टधातु की 4 मूर्तियों पर हाथ साफ

Friday, Aug 18, 2017 - 11:57 AM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): चौपाल के किला मंदिर में चोरों ने अष्टधातु की 4 मूर्तियों और नकदी पर हाथ साफ किया। बताया जा रहा है चोरी की गई मूर्तियां शिरगुल देवता की हैं और ये मूर्तियां बेशकीमती हैं। सैंकड़ों साल पुरानी इन मूर्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। चोर मंदिर में रखे दो शंख भी ले गए। मंदिर में चोरों ने रात को चोरी की। सुबह जब मंदिर में चोरी की वारदात का पता चला तो पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर छानबीन शुरू की। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने मंदिर की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है, जिसमें 3 नकाबपोश मंदिर में चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिमला की एसपी सौम्या सांबशिवन ने मंदिर में चोरी की पुष्टि की है और कहा है कि पुलिस जल्द ही चोरों तक पहुंच जाएगी। चोरों ने मंदिर में रखे चांदी के छत्र और कैश को हाथ नहीं लगाया।