चोर ने भगवान के घर लगाई सेंध, CCTV में कैद हुई वारदात

Sunday, Nov 05, 2017 - 01:32 AM (IST)

अम्ब: सूरी में स्थित प्राचीन लखदाता पीर मंदिर में चोरों ने दानपात्र तोड़कर नकदी पर हाथ साफ किया है। चोरी करते हुए चोर की तस्वीर मंदिर में स्थापित सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। शिकायत मिलने पर अम्ब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंदिर में यह चोरी की वारदात शुक्रवार रात्रि को हुई। शनिवार सुबह जब मंदिर के सेवादार मंदिर पहुंचे तो वहां कैंची गेट टूटा हुआ था और मंदिर के भीतर रखा दानपात्र खुला पड़ा था। मंदिर कमेटी के प्रधान शेर सिंह ने बताया कि सी.सी.टी.वी. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि मंदिर में चोर रात 11:03 बजे घुसा। उसने पहले मंदिर में कैंची गेट की रिवटें निकालीं और गेट को खोल दिया और फिर अंदर आकर मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़ दिया।

पेशेवर है चोर
चोर पेशेवर है क्योंकि उसके पास गेट और ताले तोडऩे की पूरी टूल किट है और उसने करीब पौने घंटे तक मंदिर में टूल किट के सहारे ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मंदिर कमेटी ने मांग की है कि सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को तुरंत पकड़े। डी.एस.पी. अम्ब अजय राणा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।