नववर्ष पर सुबह साढ़े 5 बजे मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों को खुलेगा

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 04:14 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : शक्तिपीठ ज्वालामुखी में नव वर्ष में श्रदालुओं के लिए मन्दिर सुबह साढ़े 5 बजे दर्शनों के लिये खुलेगा। ताकि दूर दूर से आने वाले भक्त श्रद्धा पूर्वक दर्शन कर सकें। मन्दिर अधिकारी व तहसीलदार जगदीश शर्मा ने बताया कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर 31 दिसम्बर को रात 10 बजे तक खुला रहेगा और 1 जनवरी को सुबह साढ़े 5 बजे दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते गर्भ गृह में प्रवेश वर्जित है, श्रद्धालु बाहर से ही दर्शन कर पाएंगे। गौरतलब है कि पहले नव वर्ष पर मन्दिर दिन रात खोला जाता था लेकिन इस बार समयनुसार ही खोला जाएगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएगें और श्रद्धालु सभी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए मन्दिर में प्रवेश कर पाएंगे और मन्दिर की परिक्रमा मार्ग पर बने छोटे छोटे मन्दिरो के भी दर्शन कर पाएंगे। मन्दिर में श्रद्धालु मास्क के साथ और सोशल डिस्टनेंस का पालन करते हुए ही दर्शन कर पाएंगे। 

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आजकल श्रद्धालु कम हैं लेकिन पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा जिसके लिये मन्दिर प्रसाशन ने सभी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं ताकि किसी को भी कोई परेशानी न हो। इसी के चलते सरकार के निर्देशानुसार अब रविवार को भी मन्दिर बाजार खुला रहेगा और प्रसाद के दुकानदारों की भी रोजी रोटी पर असर नही पड़ेगा। पिछले कई दिनों से रविवार बन्द होने से दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। लेकिन अब नव वर्ष आने से सभी के चेहरे खिले हुए हैं और दुकानदारों, होटल, ढाबा मालिकों को भी अच्छा बिजनेस होने की उम्मीद है। दुकानदारों ने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष बिजनेस काफी प्रभावित हुआ है लेकिन अब नए साल में सभी प्रकार की परेशानियां दूर हो जाएंगी और ज्वालामुखी में भक्तों की आवाजाही से रोजी रोटी सही चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News