तहसीलदार का पद नहीं भरा तो होगा आंदोलन

Sunday, Sep 30, 2018 - 11:57 AM (IST)

फतेहपुर : उपमंडल फतेहपुर जोकि आजकल सरकार के सौतेलेपन के व्यवहार का दंश झेल रहा है। पूर्व सांसद डा. राजन सुशांत ने एस.डी.एम. फतेहपुर बलबान चंद के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा और कहा कि फतेहपुर में सारे रैवेन्यू के कार्य ठप्प पड़े हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर 15 अक्तूबर तक स्थायी तहसीलदार के आदेश नहीं हुए तो जनता द्वारा किए गए आगामी किसी भी आंदोलन के लिए सरकार खूद जिम्मेदार होगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कुटबासी सीमा देवी, प्रधान पंचायत नेरना राजू, टटवाली पंचायत उपप्रधान कशमीर सिंह, बलदेव सिंह सलारिया, उपेंद्र कुमार, किशोर कुमार व प्रीतम सिंह के साथ कई लोग उपस्थित रहे।
 

kirti