Chamba: अनियंत्रित होकर टैक्सी पलटकर सड़क के नीचे खड़ी कार पर जा गिरी, चालक घायल
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 03:39 PM (IST)

तुनुहट्टी, (संजय): पठानकोट-चम्बा-भरमौर एन.एच. पर नैनीखड्ड में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क के नीचे खड़ी कार पर जा गिरी। हादसे में कार चालक को मामूली चोट आई है। रविवार को चुराह से एक टैक्सी चालक कुछ लोगों को टैक्सी एच.पी.01सी.- 6511 में पठानकोट रेलवे स्टेशन में छोड़ने गया हुआ था। सवारियों को रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस आ रहा था।
देर रात करीब दो बजे नैनीखड्ड में पहुंचा तो चालक ने अचानक टैक्सी से अपना नियंत्रण खो दिया और टैक्सी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खड़ी कार पर जा गिरी। इससे दोनों वाहनों का भारी नुकसान हो गया। सुबह दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया। टैक्सी चालक ने अपनी गलती को मानते हुए दूसरी कार के हुए नुकसान का हर्जाना देना स्वीकार किया। जिसके चलते यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया ।