4 साल बीत लेकिन इस स्कूल के छात्रों को अभी तक नसीब नहीं हुई छत

Tuesday, Jul 10, 2018 - 02:36 PM (IST)

सलूणी : राजकीय प्राथमिक पाठशाला लारन को संचालित हुए 4 साल बाद भी अपना भवन नसीब नहीं हुआ और एक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान में स्कूल चल रहा है लेकिन शिक्षा विभाग लारन के भवन का निर्माण करवाने में नाकाम रहने के चलते लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। लोगों ने बताया कि लोगों की मांग के अनुसार पूर्व सरकार ने विकास खंड सलूणी की पंचायत कंधवारा के गांव लारन में 7 जून 2014 को प्राथमिक पाठशाला खोल दी और पाठशाला वर्तमान में बच्चे पहली से पांचवी कक्षा तक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पाठशाला को खुले 4 साल बीत गए लेकिन अभी तक विभाग इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को अपनी छत नसीब नहीं करवा पाया जिस वजह से व्यास देव निवासी लारन को जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृति हुआ जिसके निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में स्कूल चल रहा है।

इन नन्हे-मुन्ने बच्चों की समस्या को न स्कूल, न स्कूल प्रबंधन समिति ने हल करने की कोशिश की और न ही विभाग ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया और न ही सरकार ने बच्चों की इस समस्या का निदान किया जिस वजह से ये बच्चे 4 सालों से अपने स्कूल भवन को तरस रहे हैं। लोगों ने प्रदेश सरकार व विभाग के उच्चाधिकारी से मांग की है कि बच्चों की समस्या का प्राथमिकता के तौर पर निदान कर राहत प्रदान करें।
 

kirti