घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के गांव की कहानी, यहां न बिजली न पानी

Friday, Dec 29, 2017 - 11:07 PM (IST)

घुमारवीं: विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं का गांव कोटलू ब्राह्मणा आज भी विकास का इंतजार कर रहा है। इस गांव में न तो पेयजल और न ही पर्याप्त बिजली की व्यवस्था है। गांव में वोल्टेज इतनी कम है कि विद्या ग्रहण करने वाले बच्चे शाम ढलने के बाद पढ़ाई तक नहीं कर सकते। बता दें कि गांव में लगभग 30 परिवार रहते हैं। गांव के लगभग 12-13 परिवारों को पेयजल के नल नहीं लगे हैं और जिन घरों में नल लगे हैं, वहां पानी की बूंद तक नहीं टपकती है। लोगों का कहना है सरकारें बदल जाती हैं, लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों के चेहरे भी बदल जाते हैं लेकिन उनके गांव पर न ही नेताओं की और न ही अधिकारियों की नजर पड़ती है। 

पानी के लिए हैंडपंप तो लगवाया पर बिजली नहीं
गांव के लोगों ने बताया कि उनके गांव में न बिजली है और न पानी है। उन्होंने कहा कि गांव में पानी नहीं आता है, जिसके चलते उन्होंने अपना हैंडपंप लगवा लिया, जिसमें पानी निकालने के लिए मोटर भी लगा ली है पर गांव में बिजली की वोल्टेज की समस्या के चलते मोटर चल ही नहीं पाती है। उन्होंने बताया कि उनके गांव में आज तक किसी की नजर नहीं पड़ी। किसी को ध्यान नहीं कि उनके बच्चे कैसे पढ़ते होंगे क्योंकि गांव में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति ही नहीं है। लोगों ने कहा कि उन्हें उस दिन का इंतजार हैं कि कब नेताओं और अधिकारियों की नजर उनके गांव पर पड़े और उनके गांव का विकास हो।