राज्य में जल्द ही लगेगा 18-44 वर्षों के लिए टीका, जल्द हो जाएगी वैक्सीन की आूपर्ति

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 04:17 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु के व्यक्ति का टीकारण अब जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। सरकार के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार को आज 1,07,620 खुराक प्राप्त हो जाएगी। यह आपूर्ति भारत के सीरम संस्थान द्वारा की जा रही है। वैक्सीन की यह आपूर्ति चंडीगढ़ पहुंचेगी और वहां सड़क मार्ग से शिमला जाया जाएगा। इसके अलावा डेढ लाख कोविशील्ड की खुराक सरकार के करनाल स्थित स्टोर से की जा रही है। यह खुराक स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति के लिए प्रयोग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिलो में वितरण के साथ ही 18 से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण प्रारंभ हो जाएगा। टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया जा सकता हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News